नाइट ओवर टाइम देने में Deputy CM का जताया आभार, विधानसभा में मिले कर्मचारी, की यह मांग

By: Mar 20th, 2025 8:02 pm

चीफ रिपोर्टर- शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को यहां उप.मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की और प्रदेश सरकार द्वारा निगम कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडलों ने निगम के कर्मचारियों को ओवर टाइम अलाउंस के 10 करोड़ रूपये जारी करने के लिए उप.मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। वहीं बताया जाता है कि कर्मचारियों ने पंजाब में एचआरटीसी की बसों में हो रहे हमलों को लेकर ड्राइवर कंडक्टरों की सुरक्षा का मामला भी उठाया। इसपर मुकेश अग्रिहोत्री ने आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी के साथ अप्रिय घटना नहीं होगी। पंजाब सरकार के साथ बातचीत हो चुकी है और वहां पर पूरी सुरक्षा देने को कहा गया है।

उप.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार निगम कर्मचारियों की समस्याओं को भली.भांति समझती है और उनके कल्याण के प्रति संकल्पबद्ध है। सरकार उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी कर्मचारियों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व में उन्होंने ओवरटाईम भत्ते की राशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया था। प्रदेश सरकार ने हाल ही में ओवरटाइम भत्ते के रूप में 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं तथा इसी महीने की शुरूआत में 5 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, जिससे कुल भुगतान 15 करोड़ रुपये हो गया है। यह धनराशि कर्मचारियों के खाते में स्थानांतरित कर दी गई है।

—-शकील कुरैशी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App