चौथे दिन भी धरने पर बैठे किसान

By: Mar 23rd, 2025 12:55 am

भूपपुर में एनएच पर किसानों ने किया प्रदर्शन, चार साल में सिर्फ 20 फीसदी मिला मुआवजा
धीरज चोपड़ा -पांवटा साहिब
देहरादून से अंबाला फोरलेन नेशनल हाई-वे-72 के तहत पांवटा साहिब में लगभग 200 किसानों को उनकी जमीनों का पूरा मुआवजा नहीं मिला है। स्थानीय किसानों की जमीनें तहस-नहस कर दी गई हैं, मगर पिछले चार साल में मुआवजे के नाम पर सिर्फ 20 फीसदी पैसा दिया गया है। अपने अधिकारों के लिए किसान पिछले चार दिनों से भूपपुर में एनएच-07 पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पांवटा साहिब में यह 200 परिवार पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार व सिस्टम तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले कई सालों से यह किसान मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे हैं, मगर इनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। किसान परिवारों का आरोप है कि पिछले कई सालों से उनको मुआवजा प्रदान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाया, मगर बार-बार मांग करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रभावितों को बार-बार आश्वासन ही दिया जा रहा है। बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-72 के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। मुआवजा न मिलने और सुनवाई न होने के चलते ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी जमीनों का पूरा मुआवजा नहीं मिल जाता यहां धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने यह भी बताया है यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह हाई-वे-07 पर चक्का जाम कर देंगे। उधर एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि चार गांव में से एक गांव को जमीन के मुआवजे की पेमेंट व स्ट्रक्चर की पेमेंट मिल गई है। वहीं तीन गांव को भी स्ट्रक्चर की पेमेंट मिल गई है, परंतु जमीन के मुआवजे की पेमेंट को लेकर कोर्ट ने स्टे लगाया हुआ है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App