खूह बाजार में स्लेटपोश मकान में भडक़ी आग

By: Mar 21st, 2025 12:55 am

घर में धुआं निकलते देख लोगों ने की मदद, काफी मशक्कत के बाद काबू की लपटें
कार्यालय संवाददाता – बैजनाथ
पपरोला के खूह बाजार में गुरुवार बाद दोपहर एक स्लेटपोश मकान में आग लग गई। साथ लगते मकान में रहने वालों से धुंआ निकलने के चलते शोर मचाया, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों गौरव सूद, रमन शर्मा, बबलू, अनीश सूद, सन्नी, तनिश सूद, संचित सूद, कर्ण शर्मा, कमल सूद, गोल्डी मेहता, पारुल व संजीव सूद आदि कई अन्य लोगों ने आग पर काबू पाया। इसके उपरांत दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी क्षतिग्रस्त हुए मकान को चैक किया व पानी की बौछारों से राहत दी। मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने लोगों से आग लगने के कारण व उससे बचाव के उपाय बताए।

साथ ही चिंता जताई कि संकरे हो रहे मार्गों के चलते फायर ब्रिगेड के घटनास्थल पर पहुंचाना चुनौती बन गया है। इस दौरान वार्ड पार्षद अनिता सूद ने कहा कि उन्होंने पहले भी मार्ग को वन-वे करने की बात प्रशासन के समक्ष रखी थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही खूब बाजार से आयुर्वेद अस्पताल वाली सडक़ को वन-वे करने बात रखी जाएगी, ताकि आगजनी व अन्य आपातकाल घटनाओं को लेकर एंबुलेंस व अन्य वाहन आसानी से आ जा सके। वहीं मकान मालिक संजीव सूद ने कहा कि शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि ये घटना रात को होती तो गंभीर परिणाम सामने होते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App