अग्निशमन विभाग को मिले 34 नए फायरमैन, एडीजी ने जारी किए नियुक्ति के आदेश

By: Mar 20th, 2025 7:15 pm

पेपर लीक मामले में फंसी पोस्ट कोड़ 916 की नियुक्ती

फायरमैन की भर्ती के बाद पेंडिग चल रही थी नियुक्ती

एडीजी ने जारी किए फायरमैन की नियुक्ती के आदेश

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

अग्निशमन विभाग को 34 नए फायरमैन मिले हैं। पेपर लीक मामले में फंसी भर्तियों में पोस्ट कोड 916 का नियुक्तियां पेंडिग चल रही थी। लेकिन प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच में फंसी भर्तियों का परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद अब नियुक्तियां देने भी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने फायरमैन के 34 पदों पर युवाओं को नियुक्ती देकर रोजगार का तोफा दिया है। पोस्ट कोड 916 के लिए 43 पदों के लिए 4382 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 14 नवंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 1418 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 1496 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के बाद 772 अभ्यर्थियों को ग्राऊंड टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था।

सात सितंबर 2022 को पोस्ट कोड 916 का परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 40 अभ्यर्थियों फायरमैन की परीक्षा पास की थी। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग में पेपर की लीक होने के बाद फायरमैन की भर्ती के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ती नहीं हो पाई थी। पेपर लीक मामले में फंसी भर्तियों की नियुक्ती के लिए अभ्यर्थियों लंब समय से सरकार से नियुक्ती देने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब प्रदेश सरकार ने अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 34 पदों पर नियुक्ती के आदेश जारी किए हैं। फयारमैन के 34 पदों के लिए नियुक्त के आदेश एडीजी एवं निदेशक अग्निशमन सेचाएं ने जारी किए हैं।

—-अमन वर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App