आठ फुट बर्फ काट ढूंढा पानी

By: Mar 26th, 2025 12:11 am

मलाणा में लोगों की मेहनत लाई रंग, परेशानी खत्म

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू के पुरातन गांव मलाणा ने आठ फुट बर्फ की मोटी परत को काटकर जलशक्ति विभाग के जलस्त्रोत को ढूंढा। इसके बाद हिमखंड से दबी पेयजल लाइन को दुरुस्त किया गया। मलाणा गांव में करी अढ़ाई महीने बाद पानी की आपूर्ति मंगलवार को हुई है। नलों में पानी आने से ग्रामीणों ने राहत की सास ली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मलाणा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर आठ फुट बर्फ के ढेर में दबी पेयजल लाइन को पहले ढूंढा और इसके बाद बर्फ के कारण क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को दुरुस्त किया गया। दो जलशक्ति विभाग के फिटर भी ग्रामीणों के साथ पेयजल बहाली के कार्य में साथ थे। मलाणा गांव से दो किलोमीटर पीछे खड़ी चढ़ाई के बर्फीले रास्ते को फांदकर जलस्त्रोत तक पहुंचे।

यहां पर बेल्चों के साथ बर्फ को हटाया और बर्फ को हटाने के बाद 8 फीट गहराई में पेयजल लाइन मिली। बर्फ में दबी और टूटी पेयजल लाइन को दुरुस्त करने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 10 बजे से दो बजे जलस्त्रोत पर ही बर्फ में दबी लाइन को ढूंढने का कार्य चला। इसके बाद जहां-जहां पर पेयजल लाइन बर्फ से टूट गई थी, उसको दुरुस्त किया गया। जानकारी के अनुसार मलाणा गांव के 25 के करीब लोगों ने कड़ी कठिनाइयों के बीच बर्फ के ढेर के बीच पेयजल लाइन को दुरुस्त किया गया। ग्रामीण रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि सभी ग्रामीणों ने एक जुटता के साथ कार्य करते हुए बर्फ से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइन को ठीक कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App