फोरलेन…लदवाड़ा से 45 मील तक धूल ही धूल

फोरलेन निर्माण के दौरान उड़ रही धूल और मिट्टी, लोगों की जान जोखिम में सांस लेने में तकलीफ
विमुक्त शर्मा – गगल
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पठानकोट-मंडी पर फोरलेन सडक़ निर्माण के चलते लदवाड़ा से लेकर 45 मील तक वाहनों के चलने से उडऩे वाली धूल के कारण दोपहिया वाहन चालकों का चलना दूभर हो गया है। बड़ी गाडिय़ों के चलने से उडऩे वाली धूल का गुबार इतना उठ रहा है कि पीछे चलने वाली कारए जीप और दोपहिया वाहन चालकों को सडक़ दिखाई तक नहीं दे रही है, जब अथॉरिटी के अधिकारी ने निरीक्षण के लिए आना होता है, तब सडक़ निर्माण कार्य में लगी कंपनी दिन में दो से तीन बार पानी का छिडक़ाव करवा रही होती, लेकिन बाद में कंपनी को किसी की परवाह नहीं होती है। उड़ती धूल से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। उधर फोरलेन के निर्माण में लगी कंपनी सडक़ तो बना रही, लेकिन पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं है। अगर बारिश हो जाए, तो सडक़ का सारा पानी, मिट्टी के साथ लोगों के घरों में घुस रहा है।
ऐसा ही हाल राजोल बाजार में भी है। बाजार के साथ बन रहे पुल का कार्य कछुआ गति से चल रहा है और धूल का गुबार लोगो की दुकानों और घरों में घुस रहा है। कंपनी के उच्च अधिकारी को फोन करें तो वह फोन तक नहीं उठाते। स्थानीय लोगों कुलदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, हेमराज, आशु सुशील कुमार, अरुणा देवी, श्रुति देवी, संतोष कुमारी, चंपा देवी, आशा देवी और अन्य लोगों का कहना है कि सडक़ निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को यहां उडऩे वाली धूल क्यों नहीं दिखाई दे रही है। अपने रोजाना कार्य पर जाने वाले दोपहिया चालकों की हालत तो इतनी खराब हो रही है कि घर से तो साफ-सुथरे कपड़े पहन कर निकलते हैं, लेकिन अपने कार्यालय पहुंचते उनके कपड़ों पर इतनी धूल होती है कि पूछो मतए लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। धूल के कारण लोगों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। लोगों का कहना है कि कंपनी सडक़ पर पानी का छिडक़ाव करवाए और उडऩे वाली धूल से स्थानीय लोगों राहगीरोंव वाहन चालकों को निजात मिल सके। एचडीएम
जल्द पूरा होगा काम
भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के एजी एम सुरिंद्र धीमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सडक़ पर बीच-बीच में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य भी जल्दी ही पूरा हो जाएगा और उन्होंने कहा कि राजोल में बन रहे पुल पर भी 15 दिनों में स्लेव डाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह जहां धूल उड़ रही है। उधर पानी का दिन में दो से तीन बार छिडक़ाव करवा दिया करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App