छोटी काशी में उड़ा गुलाल, डीजे की धुन पर खूब मचाया धमाल

अजय रांगड़ा-मंडी
देशभर में मनाई जाने वाली होली से एक दिन पहले ही हिमाचल की सांस्कृतिक राजधानी छोटी काशी मंडी में खूब अबीर गुलाल उड़ाया गया। इस बार रंगोत्सव-2025 टाइटल के साथ ऐतिहासिक सेरी मंच पर होली के मतवालों ने डीजे की धुन पर खूब धमाल मचाया। वहीं पर मंडी की गलियों में होली के मतवाले नें सडक़ों पर खूब धमाल मचाया। जबकि सेरी पैवेलियन में हजारों युवा एक साथ डीजे की धुन पर थिरके। होली पर्व में जोश में होश खोते हुए कुछ युवाओं द्वारा मारपीट के सामने आए, लेकिन पुलिस व क्यूआरटी द्वारा मुश्तैदी दिखाते हुए मारपीट के मामलों को शांत करवाया। मंडी सेरी मंच पर शिवरात्रि के बाद हजारों लोग जमा हुए और जमकर नाचे। एचडीएम
शोभायात्रा निकाली
राज माधव राय की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो मंडी शहर की परिक्रमा करने के उपरांत वापस मंदिर लौटी और छोटी काशी में सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए होली का त्योहार संपन्न हुआ।
होली की खासियत
मंडी की होली की खासियत यह है कि यहां गैरों पर रंग नहीं डाला जाता। बिना जान-पहचान के किसी महिला पर भी रंग नहीं डालते। यही वजह है कि यहां पर पुरुषों के अलावा महिलाएं भी बाजार में होली खेलने आती है। सेरी पैवेलियन पर हजारों लोग जमा हुए डीजे की धुन पर युवओं ने जमकर डांस किया। इनमें लड़कियां भी भीड़ का हिस्सा बन कर खूब नाची। जबकि महिलाएं सेरी चानणी और सीढिय़ों पर नृत्य कर होली का आनंद उठाती रही।
उलझ पड़े युवक
होली के अवसर पर रंगों के साथ-साथ लात-मुक्के भी खूब बरसे। युवक इंदिरा मार्केट के समीप आपस में उलझ पड़े। इस दौरान डंडे से युवकों ने एक दूसरे की पिटाई कर डाली। पुलिस द्वारा होली के दिन मंडी शहर से लगभग 25 लोगों को डिटेन किया गया, जिन्हें होली का कार्यक्रम खत्म होने के बाद इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। मंडी पुलिस द्वारा 50 पुलिस जवानों की तैनाती सेरी मंच के आसपास की गई थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App