इटली में तीन पदक जीतने वाले हेमचंद का नाहन में जोरदार स्वागत

By: Mar 20th, 2025 9:05 pm

आस्था वेलफेयर सोसाइटी ने ढोल नगाड़ों के साथ बरसाए फूल

सूरत पुंडीर नाहन

नाहन: हाल ही में इटली के ट्यूरिन में संपन्न हुई स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स 2025 में देश को एक रजत पदक व दो कांस्य पदक दिलाने वाले सिरमौर जिला के नाहन क्षेत्र के रामाधौन निवासी हेमचंद का गुरुवार को सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में जोरदार स्वागत किया गया। आस्था वेलफेयर सोसाइटी नाहन के पदाधिकारी व आस्था स्पेशल स्कूल के छात्रों को स्टाफ के सदस्यों ने हेमचंद व उनके माता पिता का नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान के समीप जोरदार स्वागत किया ।उसके बाद फूल मालाओं से हेमचंद का स्वागत कर बैंड बाजों के साथ होटल कबीरा तक जोरदार वेलकम हेमचंद का किया गया। सिरमौर जिला ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश व भारत का नाम स्पेशल ओलंपिक 2025 में चमकने पर पूरा जिला सिरमौर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । आस्था वेलफेयर सोसाइटी नाहन के निदेशक आशुतोष गुप्ता, असलम खान ,संजीव शर्मा आदि ने बताया कि इटली में संपन्न हुई स्पेशल ओलंपिक विंटर 2025 गेम्स में नाहन के रामाधौन गांव के निवासी हेमचंद ने स्नो बोर्डिंग में विश्व के 104 देश के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए रजत पदक हासिल किया है।

यही नहीं हेमचंद ने दो अन्य खेलों में भी विश्व भर में पांचवा स्थान हासिल कर उन्हें सांत्वना के रूप में दो कांस्य पदक भी प्राप्त हुए हैं ।गौर हो कि नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल के छात्र हेमचंद व कोच व शिक्षिका मेघा ने क्रॉस कंट्री व किंग इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था ।इटली के ट्यूरिन में संपन्न हुए स्पेशल ओलंपिक विंटर खेल 2025 में पदक जीतने पर आशुतोष गुप्ता ने आस्था वेलफेयर सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी के साथ हेमचंद व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए हिमाचल सरकार व भारतीय स्पेशल ओलंपिक का भी विशेष आभार जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई के आगामी वर्षों में हेमचंद एक बार फिर से सिरमौर जिला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा ।इससे पूर्व हेमचंद का उनके पैतृक गांव रामाधौन में भी ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया । परिजनों ने खुशी के अवसर पर गांव में कीर्तन का भी आयोजन किया था ।आस्था वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि करीब 20 वर्ष बाद आस्था विशेष स्कूल नाहन के दो सदस्यों हेमचंद व मेघा का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक विंटर गेम्स 2025 के लिए होना प्रदेश के लिए गौरव का विषय रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App