Himachal Budget 2025 : कर्मचारियों को आस हर वर्ग का ख्याल रखेंगे मुख्यमंत्री

By: Mar 16th, 2025 12:01 am

सुक्खू के तीसरे बजट से बड़ी उम्मीद, स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ कर्मचारियों का ध्यान रखेगी सरकार

चीफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल सरकार का तीसरा बजट सोमवार को पेश होगा। विषम आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद सरकार बेहतरीन बजट पेश करने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि सभी वर्गों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जहां कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है, वहीं राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, कर्मचारी, किसान, बागबान भी सरकार से उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जाने जरूरी हैं। प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए सरकार को उम्मीद है कि इस साल एडीबी का बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हो जाएगा, जो कि पिछले साल नहीं हो सका। वर्तमान सरकार ने पिछले दो सालों में प्रयास किए भी हैं, जिसके तहत बिलासपुर के गोविंद सागर व महाराणा प्रताप पौंग बांध में क्रूज चलाकर जल क्रीड़ाएं शुरू की हैं। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन, परंपरागत पर्यटन की अपार संभावनाएं है और इस बजट में उम्मीद है कि सरकार इस पर बड़ा काम करेगी।

मुलाजिमों को आस

कर्मचारी वर्ग को सरकार से उम्मीद है कि उनका बकाया वेतनमान का एरियर देने की कोई घोषणा होगी साथ ही रिटायरमेंट आयु बढ़ाने को लेकर सरकार कोई फैसला लेगी। डीए की रुकी हुई किश्तें मिलने की भी आस कर्मचारियों ने लगा रखी है। पेंशनर्ज के मेडिकल रिइम्बर्समेंट के लाखों के बिल लंबित हैं, जिनके लिए सरकार घोषणा कर सकती है। साथ ही श्रमिक वर्ग अपनी दिहाड़ी को बढ़ाने के लिए इंतजार में हैं। बेरोजगारों को आस है कि सीएम बजट में विभागों में होने वाली नई भर्तियों को लेकर भी ऐलान करेंगे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें तो हेली एंबुलेंस सेवा और 69 आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर उपचार सुविधा मिलने की उम्मीद है। जिसके लिए बेहतर उपकरणों के साथ अस्पतालों में रिक्त छह हजार से अधिक पदों के भरने पर ही ये संभव है। प्रदेश में वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3415 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। प्रदेश में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। कैंसर सुविधा को चरणबद्ध तरीके से डे.केयर के तौर पर शुरू किया जाना था और इस दिशा में प्रदेश के 69 आदर्श स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले समय में इसके शुरू होने की उम्मीद है। प्रदेश में सडक़ हादसों के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी, हेली एंबुलेंस, ट्रामा सेंटर सुविधा और मेडिकल कालेजों की सेहत में सुधार से होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत करीब 28 हजार पद सृजित हैं। इनमें से सात हजार से अधिक पद रिक्त हैं। इनमें से 170 के करीब पद चिकित्सकों के खाली हैंं, जबकि मेडिकल कालेजों के शामिल किए जाएं, तो 300 पद खाली हैं। चिकित्सा अधिकारियों के 200 पदों को भरे जाने की प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग के माध्यम से हो रही है। सबसे अधिक पद स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, लैब तकनीशियनों, ओटीए, रेडियोलॉजी आदि के खाली हैं।

किसानों के लिए योजनाएं

राज्य के किसानों को कुछ नई और ज्यादा से ज्यादा लाभ की योजनाएं चलाए जाने की उम्मीद है। प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा सरकार देगी, जिसके लिए केंद्रीय मिशन से भी इस साल में मदद मिलेगी। वहीं, दुग्ध खरीद का मूल्य और बढ़ सकता है। साथ ही गोबर खरीद का बढ़ावा दिया जाएगा। बागबानों के लिए नए बागीचों को तैयार करने में सरकार मदद करेगी, जिसके लिए विशेष प्रावधान होने की उम्मीद है। साथ ही सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाने, सेब पर आयात शुल्क का मामला उठाना भी बेहद जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App