हैमर बॉल नेशनल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल टीम रवाना

आगरा के गोवर्धन स्टेडियम में होने वाली प्रथम अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप के लिए जीत के इरादे से गई टीम
सुरेंद्र शर्मा-अंब
देश के आगरा में 21 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाली हैमर बॉल नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगता के लिए हिमाचल की टीम गुरुवार को रवाना हो गई। एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगरा के गोवर्धन स्टेडियम में होने वाली प्रथम अंडर-14 नेशनल चैंपियनशिप के लिए टीम पूरी तैयारी के साथ जीत के इरादे से गई है। हिमाचल प्रदेश की टीम के कोच सुमित शर्मा ने खिलाडिय़ों की घोषणा करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के कई होनहार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। टीम में शामिल खिलाडिय़ों में अभी, हर्षित, कपिल, सूर्यांश, राज कुमार, सात्विक, अक्षित कटोच, अर्णव, तुषार, उत्कर्ष, आरव, आदित्य ठाकुर, अयान, संचित, शुभम और सूर्य शामिल हैं।
हैमर बॉल खेल को लेकर एसोसिएशन हिमाचल के उपाध्यक्ष जगदीश सहोता ने कहा कि यह चैंपियनशिप युवा खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा मंच है। टीम के प्रशिक्षक सुमित शर्मा ने कहा कि हिमाचल की टीम पूरी तरह तैयार है और सभी खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम शानदार खेल दिखाकर चैंपियनशिप में जीत हासिल करेगी। टीम के प्रस्थान के अवसर पर यशवीर सिंह राणा, सीमा शर्मा, ममता, निशा, नरेश कुमार, नवल शर्मा, गौरव, गुरदेव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा से हिमाचल का मान सम्मान बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी। (एचडीएम)
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App