स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में हिमाचल का डंका

कुल्लू के गिरधर को अल्पाइन स्कीइंग में गोल्ड
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की खराहल घाटी के था बरा गांव रहने वाले गिरधर ने भारत का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा किया है। दिव्यांग खिलाड़ी गिरधर ने इटली में स्पेशल विंटर ओलंपिक में भाग लिया और अल्पाइन स्कीइंग की प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीता। ऐसे में अब ढालपुर वापस आने पर गिरधर का डीसी कुल्लू ने स्वागत किया और उसे जीत की बधाई दी। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि गिरधर इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। इस बार इसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया और गिरधर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए भारत के नाम स्वर्ण पदक किया है। वहीं, कोच प्रभु ने बताया कि प्रतियोगिता सात से 16 मार्च तक करवाई गई थी। इससे पहले गिरधर का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ था और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गिरधर ने गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद इसका चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
चुवाड़ी के अनिल कुमार को स्नो शूइंग 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
स्टाफ रिपोर्टर — चुवाड़ी
इटली में हुए स्पेशल विंटर गेम्स में चंबा जिला के पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर चुवाड़ी के खिलाड़ी अनिल कुमार ने स्नो शूइंग में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। बुधवार को चुवाड़ी लौटने पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। बताते चलें कि पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर के चार खिलाड़ी इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पेशल ओलंपिक खेलों में तीन गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष बलविंद्र मनकोटिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा प्रदर्शन देश के लिए गर्व का पल है। बता दें कि अनिल कुमार के अलावा संस्था की विशेष शिक्षिका नितिका शर्मा अल्पाइन स्कीइंग कोच के तौर पर भारतीय दल में शामिल रही। स्पेशल विंटर गेम्स में विभिन्न खेलों में भारत ने 33 मेडल हासिल किए हैं। इसमें आठ गोल्ड, 18 सिल्वर व सात कांस्य पदक शामिल है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App