Exam: अंग्रेजी की जगह बांट दिया हिंदी का प्रश्नपत्र
बिलासपुर में एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के दौरान सामने आया मामला
निजी संवाददाता-बिलासपुर
बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के तहत एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के बजाए हिंदी का प्रश्नपत्र बांट देने का मामला सामने आया है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए तुरंत शिक्षा अधिकारी स्कूल भेजे व मामले की जांच शुरू कर दी। बोर्ड द्वारा निर्धारित 13 मार्च को पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। निर्धारित समय पर सुबह बच्चे परीक्षा हॉल में बैठे तो इस दौरान लापरवाही से बच्चों को अंग्रेजी के बजाए हिंदी का प्रश्नपत्र वितरित कर दिया गया।
ऐसे में दो दिन बाद 15 तारीख को होने वाला हिंदी का पेपर दो दिन पहले ही खोल कर बांट देने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर था। परीक्षा केंद्र में तैनात अध्यापकों ने प्रश्नपत्र बांट दिए, जिसके बाद पता चला कि अंग्रेजी के बजाए हिंदी का प्रश्नपत्र बांट दिया गया है। गलती का एहसास होते ही बच्चों से प्रश्नपत्र वापस लिए गए।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के बोल
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर नरेश कुमारी ने बताया कि मामले का पता चलते ही अधिकारी स्कूल भेज दिए गए थे। समय रहते ही बच्चों से प्रश्नपत्र वापस लेकर उन्हें सील कर दिया गया था। इसके बाद अंग्रेजी का प्रश्नपत्र बच्चों को दे दिया गया। इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। इतनी बड़ी गलती के लिए वहां पर तैनात स्टाफ को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है।
परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल
निजी स्कूल में हो रही इन परीक्षा में सरकारी स्कूल के सेंटर हैड टीचर भी ड्यूटी पर तैनात थे। इस प्रकार की गलती व लापरवाही पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। इससे पहले चंबा जिला में भी समय से पहले बाहरवीं कक्षा का प्रश्नपत्र खोल दिया गया है, जिसके बाद विभाग ने वह परीक्षा स्थगित कर दी थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App