HKA: फिर चमका दिव्य हिमाचल का तराशा हीरा, ‘हिमाचल की आवाज’ बनी वॉयस ऑफ शिवरात्रि

By: Mar 5th, 2025 11:06 am

बिलासपुर। दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-8’ के विजेता रहे बिलासपुर के गुलशन गर्ग ने मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार आयोजित वॉयस ऑफ शिवरात्रि का खिताब अपने नाम किया है। टॉप 10 के बीच हुए फाइनल राउंड में गुलशन अपनी बुलंद और दिलकश आवाज के दम पर पहला पुरस्कार जीता है।

जिला प्रशासन मंडी द्वारा उन्हें सेरी मंच पर विजेता ट्राफी और 51 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि गुलशन गर्ग ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-आठ’ के विजेता रहे हैं। इसके अलावा गायन के क्षेत्र में उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App