जिला भर में होलिका दहन-पूजन

By: Mar 14th, 2025 12:10 am

होली की पूर्व संध्या पर नाहन में गुलाल, पिचकारी-गुजिया की जमकर हुई खरीददारी

सुभाष शर्मा – नाहन
रंगों के त्योहार होली की पूर्व संध्या पर रंगोत्सव के लिए जिला भर में लोगों ने जमकर रंग, गुलाल, पिचकारी, गुजिया व मिठाइयों की खरीददारी की। वहीं गुरुवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बुराई की प्रतीक होलिका का दहन किया गया। जिला मुख्यालय नाहन में जहां कच्चा टैंक माता शीतला मंदिर परिसर में होलिका दहन हुआ। वहीं ददाहू के सत्तीबाग, पांवटा साहिब इत्यादि क्षेत्रों में होलिका दहन किया गया। वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने घरों से होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर पूर्व में जहां पूजा-अर्चना की। वहीं होली पूजन भी किया गया। उधर, जिला के बाजारों में दुकानदारों ने विभिन्न रंग, गुलाल, हर्बल कलर होली के अवसर पर उपलब्ध करवाए जिनकी जमकर खरीददारी की गई।

बच्चों को इस दौरान विभिन्न आकर्षक पिचकारियों को खरीद करते हुए देखा गया। बड़ा चौक के दुकानदार मोंटी गर्ग ने बताया कि उन्होंने विभिन्न रेंज की पिचकारियों को उपलब्ध करवाया है, जिसमें इलेक्ट्रिकल पिचकारी भी इस मर्तबा शामिल है जो कि बैटरी चलित है। वहीं होली पर विभिन्न टी-शर्ट, कैप, फॉग कलर, रंगीन पटाखे की विस्तृत रेंज होली उत्सव को उत्साहवर्धक बनाने के लिए उतारी गई है। उधर, होली उत्सव के लिए मिठाइयों के बिक्रेताओं ने भी होली विशेष गुजिया, रंगीन गुलाब जामुन उपलब्ध करवाए। वहीं दिन भर मिठाइयों की भी खरीददारी के लिए ग्राहकों ने जमकर खरीददारी की। उधर बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग होली उत्सव के लिए घरों को लौटे जिसके चलते बसों में भी भीड़ रही। होली को लेकर पूर्व संध्या से ही लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देने का क्रम जारी रखा। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App