होली वैली क्रिकेट कप का शुभारंभ
चालीस टीमें दिखाएंगी दमखम, विजेता खिलाडिय़ों को किया जाएगा सम्मानित
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
तहसील मुख्यालय होली स्थित हैलीपैड में रविवार को होली वैली क्रिकेट कप का शुभारंभ हो गया। क्रिकेट कप में क्षेत्र की चालीस टीमें हिस्सा ले रही है। युवक मंडल हैल्ली की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लिहाजा आईपीएल के खुमार के बीच होली में क्रिकेट टूनामेंट के आयोजन से खेलप्रेमियों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर भाजपा मंडल होली के मंडलाध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि पूर्व बीडीसी सदस्य अनूप कुमार और युवा स्वयं सेवी महेश गुरदास भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने युवक मंडल हैल्ली की ओर से आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूनामेंट के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया। अशोक ठाकुर ने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में अहम भूमिका निभाते है। साथ ही युवाओं में आपसी भाई चारे की भावना भी इस तरह के आयोजनों से जागृत होती है। उन्होंने युवक मंडल की युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कि जा रहे कार्यो की जमकर सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए उन्हें प्रेरित किया। उधर, युवक मंडल हैल्ली के पदाधिकारी नील कुमार नीलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की चालीस टीमें हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों के लिए आर्कषक पुरस्कार आयोजन समिति की ओर से रखें गए है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App