HP ने लांच किए 4 नए AI लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर

By: Mar 19th, 2025 11:34 am

नई दिल्ली। HP ने भारत में अपने नए AI PCs की रेंज लांच की है। कंपनी ने EliteBook Ultra, EliteBook Flip, EliteBook X और दूसरे AI PCs को लांच किया है। कीमत की बात करें तो HP EliteBook X G1a 14-inch की कीमत 221723 रुपए है। ये लैपटॉप ग्लेशियर सिल्वर कलर में आता है। वहीं, EliteBook X G1i 14-inch की कीमत 223456 रुपए है, जो एटमॉस्फियर ब्लू और ग्लेशियर सिल्वर कलर में आता है। वहीं, EliteBook X Flip G1i 14-inch की कीमत 258989 रुपए है।

फीचर्स की बात करें तो HP EliteBook Ultra G1i कंपनी का टॉप ऑफ दि लाइन AI बिजनेस नोटबुक है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3K OLED स्क्रीन मिलती है। लैपटॉप में हैप्टिक ट्रैकपैड दिया गया है। इसमें Intel Core Ultra 5 और 7 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है। वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 9MP का कैमरा दिया गया है जो डुअल मैक्रोफोन और AI पावर्ड Poli Camera Pro फीचर के साथ आता है। लैपटॉप के पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर को जोड़ा गया है। इसके अलावा कंपनी ने HP Endpoint सिक्योरिटी कंट्रोलर दिया गया है, जो साइबरथ्रेट्स से सुरक्षित रखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App