धर्मपुर के रितिक भारद्वाज भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट

निजी संवाददाता— कसौली
कसौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले धर्मपुर क्षेत्र के रितिक भारद्वाज, जो कि मूल रूप से शिमला ग्रामीण क्षेत्र के डूम्मी गांव से संबंध रखते हैं, वह भारतीय सेना के 90 आम्र्ड में लेफ्टिनेंट पद पर ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी गया बिहार से चयनित हुए हैं। रितिक भारद्वाज की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली तथा माध्यमिक स्तर की शिक्षा एमआएडीएवी सोलन से हुई है।
उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट सोलन से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की। उनके पिता डा. सुरेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, जबकि माता अनुपम शर्मा निजी मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात हैं। उनकी बड़ी बहन फाल्गुनी भारद्वाज भी कम्प्यूटर इंजीनियर हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App