पत्नी की हत्या पर पति गिरफ्तार, पंचकूला में शव गाड़ी में मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

पंचकूला में महिला कांस्टेबल का शव गाड़ी में मिलने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
निजी संवाददाता- पंचकूला
पंचकूला के माता मनसा देवी क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच 26 की टीम के द्वारा मृतक महिला कांस्टेबल के पति परमिंदर जो आर्मी में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में चंडीगढ़ पुलिस की महिला कांस्टेबल सपना का गाड़ी के अंदर शव मिला था। मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा और उनकी टीम के द्वारा आरोपी पति को 15 मार्च को अंबाला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । फिलहाल हत्या के पीछे क्या मकसद था इसका खुलासा पुलिस ने अभी नहीं किया है।
आपको बता दे की महिला कांस्टेबल सपना चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत थी और उसकी माता मनसा देवी थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में गाड़ी की पिछली सीट पर शव मिला था और गाड़ी की चाबी भी गायब मिलीए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा कार का शीशा तोडक़र शव को बाहर निकल गया और पुलिस ने मृतक महिला कांस्टेबल का पोस्टमार्टम करवाया। इसमें खुलासा हुआ कि सिर के पीछे चोट लगने के कारण महिला की मौत हुई है मृतक महिला कांस्टेबल सपना के पति परमिंदर जो पंचकूला एक के ही वेस्टर्न कमांड आर्मी एरिया में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज मनदीप ढांडा ने बताया कि आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल कोर्ट में पेश कर आरोपी का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया, ताकि इस मामले में हत्या को लेकर पूछताछ की जा सके और हत्या के पीछे क्या कारण रहे उसका भी पता लगाया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App