जल है तो कल है, कीमत पहचानो
Mar 23rd, 2025 12:54 am

चंबा। नेहरू युवा केंद्र चंबा की ओर से शनिवार को ग्राम पंचायत कीड़ी में विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवी बंटू की अगवाई में युवाओं ने प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई भी की। इस दौरान युवाओं को विश्व जल दिवस के आयोजन और जल संरक्षण के बारे में जागरूक भी किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवी बंटू ने कहा कि पानी बचाने के लिए नल को बंद रखें, टपकते नलों को ठीक करें, कम पानी इस्तेमाल करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें और बारिश के पानी को इकट्ठा करें। उन्होंने पानी को बचाने के कुछ उपाय भी सुझाए। उन्होंने साथ ही सरकार की जल संरक्षण हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान भी किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App