नौकरी चाहिए तो आज आएं घुमारवीं

By: Mar 23rd, 2025 12:55 am

घुमारवीं कालेज में आज सजेगा रोजगार मेला, जॉब फॉर ऑल थीम के तहत होगा आयोजन
निजी संवाददाता-घुमारवीं
घुमारवीं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय घुमारवीं में आज रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर की करीब 40 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। उपरोक्त आशय की पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सिटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिटी ग्रुप ऑफ इ ंस्टिट्यूशन करीब 27 वर्षों से लुधियाना व पंजाब में काम कर रहा है तथा इसका एकमात्र उद्देश्य पंजाब व हिमाचल के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। इसी उद्देश्य से हिमाचल के जिला बिलासपुर के घुमारवीं में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के सौजन्य से विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह इस जॉब फेयर में बढ़-चढक़र भाग ले। उन्होंने कहा कि करीब 700 विभिन्न प्रतिभाओं के बच्चों का इस रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया जाएगा।

विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए 2 लाख से 10 लाख तक का सालाना पैकेज पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर विनीत ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में इससे पहले भी हमीरपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां सहित अन्य स्थानों पर भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। उपाध्यक्ष सिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन हरप्रीत सिंह ने कहा कि संस्थान अध्यक्ष सरदार चन्नी सिंह चन्नी का यह स्वप्न है , जॉब फॉर ऑल है। शनिवार को विश्राम गृह घुमारवीं में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर नितिन अरोड़ा ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा के अनुसार विभिन्न कंपनियों द्वारा उनका चयन किया जाएगा जैसे हीरो साइकिल, एयरटेल ,पेटीएम व अन्य बड़ी-बड़ी कंपनी इस अवसर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App