एआई, आईसीटी की दी जानकारी

By: Mar 20th, 2025 12:10 am

पीएमश्री स्कूलों की कार्यशाला में शिक्षकों को यू डाइस प्लस से करवाया अवगत

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
समग्र शिक्षा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) हमीरपुर के सौजन्य से आईएचएम हमीरपुर में चल रही पांच दिवसीय पीएमश्री स्कूलों की शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यशाला के तीसरे दिन शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सूचना एवं संचार तकनीक (आईसीटी), सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) और यू डाइस प्लस से अवगत करवाया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन जिला उपनिदेशक गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा ने शिरकत की और प्रतिभागियों से पीएमश्री योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि इस योजना के तहत स्कूलों को अपग्रेड करेक आदर्श स्कूल बनाना है। तीसरे दिन की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा दूसरे दिन की पुनरावृत्ति से हुई।

टीचर ट्रेनिंग इंचार्ज पुनीत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई, जो शिक्षण और विद्यालय प्रबंधन में सहायक होगी। कार्यशाला के पहले सत्र’ में रिर्सोस पर्सन संदीप कौशल ने शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का परिचय और विकास विषय पर चर्चा की। एआई शिक्षा को अधिक व्यक्तिगत और प्रभावी बना सकता है। शिक्षकों को एआई आधारित टूल्स के उपयोग से छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के तरीके अपनाने चाहिए। भविष्य में एआई किस प्रकार शिक्षा प्रणाली को नई दिशा दे सकता है, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। दूसरे सत्र में रिर्सोस पर्सन अजय नंदा ने आईसीटी (सूचना एवं संचार तकनीक) के महत्व को रेखांकित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App