IPL 2025 : आज हैदराबाद में होगी चौकों-छक्कों की बरसात, LSG vs SRH में होगी जबरदस्त भिड़ंत

लखनऊ सुपर जायंट्स-सनराइजर्स हैदराबाद में होगी जबरदस्त भिड़ंत
एजेंसियां— हैदराबाद
आईपीएल का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद को पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ जीत मिली, तो वहीं पंत की कप्तानी में लखनऊ को दिल्ली के विरुद्ध पहले मैच में एक विकेट से हारना पड़ा। ऐसे में पंत की कोशिश होगी हैदराबाद के खिलाफ जीत का खाता खोला जाए।
हैदराबाद में राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यह पिच बल्लेबाजों के पूरी तरह फेवर करती है। हैदराबाद आईपीएल में दूसरी बार सबसे बड़ा टोटल 286 रन बनाने में सफल रही थी। इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है। हालांकि स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App