IPL नाकामी बर्दाश्त नहीं करता, एडम गिलक्रिस्ट की जैक फ्रेजर को चेतावनी

By: Mar 21st, 2025 12:06 am

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का नया सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन में बहुत से खिलाड़ी अपनी फॉर्म की तलाश में भी उतरेंगे। ऐसे ही एक खिलाड़ी का नाम जैक फ्रेजर मैक्गर्क। ऑस्ट्रेलिया का यह आक्रामक बल्लेबाज पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं है। उन्होंने बीते साल आईपीएल में डेब्यू किया था और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन फिलहाल उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इन सबके बीच जैक फ्रेजर मैक्गर्क के हमवतन दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने चेतावनी दी है।

गिलक्रिस्ट ने बड़े ही स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आईपीएल यह बर्दाश्त नहीं करता कि आप रिजल्ट नहीं दे रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि दिल्ली ने फ्रेजर मैक्गर्क के ऊपर बहुत भरोसा जताया है। इसलिए यह बहुत अहम हो जाता है कि वह टीम को अच्छी शुरुआत दें। जहां तक मैं जानता हूं आईपीएल में मालिक और कोच इतना मेहरबान नहीं होते। अगर आप बहुत लंबे समय तक नाकाम रहते हैं, तो आपको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App