इशांत भारद्वाज ने नचाया पंडाल

By: Mar 14th, 2025 12:12 am

सुजानपुर के होली मेले में एक से बढक़र एक दी प्रस्तुति

राजीव जसवाल-सुजानपुर
राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज और पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला के नाम रही। इसके अलावा स्थानीय लोक कलाकारों ने भी मंच पर खूब धमाल मचाई। मिस हमीरपुर के प्रतिभागियों ने भी मंच पर खूब जलबे बखेरे। चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज ने शिव भगवान का भजन जगह-जगह मेरे शिवाजी दा वासा हो गाकर शुरुआत की। उसके बाद चली कुड़मणी हो.. आदि गाने गाकर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।

पंडाल में बैठे लोग ईशांत भारद्वाज के हिमाचली गानों पर खूब डांस किया। इसके उपरांत मंच पर मशहूर पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मोर्चा संभाला जिसका पंडाल में उपस्थित लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कुलविंदर बिल्ला ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत देखने लगी है मैनू पीछे मुडक़े…, से शुरुआत की उसके बाद अपने मशहूर गीतों प्लाजो लाइट वेट.., टिच बटन.., संगड़ी-संगड़ी.., आदि गाने गाकर पंडाल में ऐसा समा बांध कि लोग अपने आपको नाचने से नहीं रोक पाए। हर कोई अपनी-अपनी जगह पर झूमता नजर आया। पंडाल में मौजूद लोगों ने दूसरीसंध्या का जमकर लुप्त उठाया। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App