कहने को रोप-वे, जाने को रास्ता नहीं

By: Mar 23rd, 2025 12:54 am

बस और टैक्सी स्टैंड के बीचों बीच भीड़ में रज्जू मार्ग का रास्ता तलाशना आसान नहीं, सडक़ जरूरी
पवन कुमार शर्मा- धर्मशाला
पर्यटन नगरी मकलोडग़ंज धर्मशाला की सबसे बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजना रज्जू मार्ग के लिए अभी तक सडक़ मार्ग ही नहीं बन पाया है। एक तरफ बस स्टैंड के बीचों-बीच रास्ता है तो दूसरी तरफ टैक्सी स्टैंड के बीचों बीच मार्ग है। इन दोनों ही रास्तों पर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। रोप-वे को जाने वाले इन दोनों ही अव्यवस्थित मार्गों पर पर्यटकों का पहुंचना मुश्किल ही नहीं, किसी चुनौती से कम नहीं है। हालात यह हैं कि जो सडक़ मार्ग कोतवाली बाजार टैक्सी स्टैंड से होते हुए जाता है वहां पिछले दिनों भारी बारिश के बाद लहासा गिरने के चलते रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। बस स्टैंड के बीच से जाने वाला रास्ता भी बस स्टैंड और पार्किंग निर्माण के कार्य के चलते बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में इस राजू मार्ग परियोजना को सफल बनाने और पर्यटकों को रोप-वे तक पहुंचाना बड़ा चैलेंज बन गया है। इससे न केवल रोप-वे चलने वाली कंपनी के लिए परेशानी है, बल्कि सैलानी भी यहां आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं। क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अलग से रास्ते का निर्माण किया जाना चाहिए। जिससे सैलानी आसानी से रोप-वे तक पहुंच सके। एचडीएम

मकलोडगंज और भागसूनाग में गाडिय़ों से जाम
मकलोडगंज, भागसूनाग व धर्मकोट में वाहनों की संख्या घटाने के लिए जो प्लान बनाया गया था वह भी सार्थक होता नजर नहीं आ रहा है। इन सारी परिस्थतियों के कारण अभी भी मकलोडगंज और भागसूनाग में वाहनों से जाम लग रहा है। ऐसे हालात में रो-वे के लिए उपयुक्त रास्ता होना अनिवार्य है। पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

जल्द बनेगी क्षतिग्रस्त मार्ग की डीपीआर
एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार भोट का कहना है कि रोप-वे के लिए क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने के लिए नगर निगम से बात हुई है। इसकी डीपीआर बनवाई जा रही है। रज्जू मार्ग को अलग से रास्ते की व्यवस्था हो इसके लिए बस स्टैंड निर्माण के साथ अलग मार्ग की संभावनाएं देखी जाएंगी ताकि समस्या का हल निकाला जा सके। फिलहाल टेक्सी स्टैंड वाले रास्ते को ही प्रयोग में लाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App