जय पौणाहारी…सदा करो रक्षा हमारी

चैत्र मास के पहले ज्येष्ठ रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने दियोटसिद्ध मंदिर में टेका माथा, भजनों के साथ लगाए जयकारे
नितेश कुमार-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हजारों श्रद्धालुओं ने पौनाहारी के आशीर्वाद के साथ चैत्र मास के पहले ज्येष्ठ रविवार कि शुरुआत की। हिमाचल सहित अन्य राज्य व विदेश से बाबा बालकनाथ के भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे। कई घंटे तक लाइन में लगकर भक्तों ने बाबा बालक नाथ के दर्शन किए। पूरा मंदिर परिसर बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंज रहा था। नाचते गाते खुशी मनाते हुए श्रद्धालु दियोटसिद्ध नगरी में पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा कड़े इंतजाम प्रशासन की तरफ से किए गए थे तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। बकरा स्थल के नजदीक सैकड़ो श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा पूरे जोश के साथ बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाए। इस दौरान श्रद्धालु बाबा की भेंटों पर जमकर झूमे तथा पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालुओं की संख्या के आगे मंदिर परिसर भी छोटा नजर आया। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। शनिवार रात से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जोकि रविवार देर रात तक चलता रहा। धुना स्थल पर भी काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए तथा भगवान की महिमा का गुणगान किया। -एचडीएम
बैरियर एक और दो पर रहा कड़ा पहरा
बाबा बालक नाथ की नगरी को श्रद्धालुओं के आगमन के लिए पूरी तरह से सजाया गया था। भक्तों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बैरियर नंबर एक तथा बैरियर नंबर दो पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। श्रद्धालु नियम अनुसार बाबा बालक नाथ के दर्शन करें इसके लिए एक सुनिश्चित व्यवस्था की गई थी। हाथों में झंडा तथा प्रसाद लेकर लंबी कतारों में लगे भक्तों ने बाबा बालक नाथ की भेंटे गाकर समां बांध दिया। जाहिर है कि चैत्र मास के दौरान पूर्व भी उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हर वर्ष श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। इस बार भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
भक्तों ने चढ़ाया 66 लाख 49 हजार रुपए का दान
मंदिर प्रशासन को अब तक 66 लाख 49 हजार 770 रुपए कि राशि प्राप्त हुई। जिसमें चढ़ावे के रूप में 55 लाख 48 हजार 990 रुपए राशि के रूप में मंदिर में चढ़ाई गई है। वहीं दान के रूप में 11 लाख 780 रुपए की राशि चढ़ाई गई, जिसमें सोना 13 ग्राम 410 मिलीग्राम, चांदी 503 ग्राम 010 मिलीग्राम, इंग्लैंड पाउंड 605, उस डॉलर 692, यूरो 810, कनाडा डॉलर 975, ऑस्ट्रेलियन डॉलर 315, यूएई दीराम 690, न्यूजीलैंड डॉलर 20, मलेशिया के 51 दान के रूप में चढ़ाए गए हैं। जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी नागरिक बड़सर एवं मंदिर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र गौतम ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 15 मार्च को दान की काउंटिंग की गई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App