खनन करने पर जेसीबी जब्त

डीसी ऊना जतिनलाल ने घालूवाल क्षेत्र में स्वां नदीं में कसा शिकंजा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने के ठोस प्रयासों के क्रम में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घालूवाल क्षेत्र में स्वां नदी के समीप खनन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की गई।
इस दौरान एक जेसीबी को जब्त किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण प्रशासन की जिम्मेदारी है। अवैध खनन पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई करता रहेगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अवैध खनन जैसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन से सांझा करने के अपील की है। ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करके प्राकृतिक संपदा को सुरक्षित बनाया जा सके। उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App