JEE Mains Session 2 Exam: सिटी स्लिप जारी, दो से नौ अप्रैल तक होगी परीक्षा

By: Mar 20th, 2025 9:47 pm

दो से नौ अप्रैल तक होगी परीक्षा, 300 अंक का होगा इम्तिहान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2025 सत्र-2 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सिटी स्लिप को जारी कर दिया है। जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 परीक्षा का आयोजन दो से नौ अप्रैल तक किया जाएगा। जेईई मेन्स 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain. nta.nic.in पर जाना होगा। सिटी स्लिप के जरिए परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर, अपनी ट्रैवल की तैयारी कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को बता दें कि सिटी स्लिप का उपयोग सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। एनटीए परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को परीक्षा से 4-5 दिन पहले जारी करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 पेपर-1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा नौ अप्रैल को सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक ली जाएगी। जेईई मेन्स 2025 में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। पेपर में 75 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 25 प्रश्न होंगे। परीक्षा का कुल अंक 300 होगा। जेईइ मेन्स -2025 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगाा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उडिय़ा, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App