कांशी राम-मनसा राम को उपाध्यक्ष का जिम्मा

By: Mar 5th, 2025 12:11 am

निचार भाजपा मंडलाध्यक्ष ज्ञावा पालदेन ने किया कार्यकारिणी का गठन, धर्मपाल को मीडिया प्रभारी का दायित्व

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला किन्नौर भाजपा निचार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। ज्ञावा पालदेन निचार मंडल अध्यक्ष ने घोषणा कर दी है। इसके अतिरिक्त जसमन सिंह, कांशी राम, आराधना तथा मनसा राम को उपाध्यक्ष चुना गया । कुशक पाल तथा तेजेंद्र को महामंत्री, कृष्ण चंद को कोषाध्यक्ष, बीरबल, सुजाता, भावना, राजकुमारी तथा देव भक्ति को सचिव चुना गया।

धर्मपाल को मीडिया प्रभारी, गीता राम को प्रवक्ता, ओम प्रकाश को कार्यालय सचिव, राहुल को आईटी संयोजक, रोहित सोनी को आईटीसह संयोजक, सूर्य प्रताप को सोशल मीडिया संयोजक तथा विपिन को सोशल मीडिया सह संयोजक चुना गया है। पुरषोतम, बीरबल, अरविंद, राम केदार, हज़ार सिंह, हिम्मत, श्रवण कुमार, इंद्र बिष्ट, केसर सिंह, सुंदर सिंह, गंगा देव, राजेंद्र सिंह, राजी राम, बलवीर, मिडल सिंह, मनसर, पंकज, बलवंत सिंह, सतीश कुमार, वीर वीरेंद्र विक्रम, विभीषण, नकुल, संजीव, दिमाग चंद, विजेंद्र सिंह, फूल कुमार, धनवीर, जितेंद्र सिंह, मोहन सिंह, पूर्ण नेगी, छेरिंग बुटिक तथा शमशेर को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है । जबकि स्थायी आमंत्रित सदस्यों में सूरत नेगी, बलदेव नेगी, विनय नेगी, निहाल चारस , परमानंद, पदम सिंह, संजय नेगी, हरवंस नेगी, मदन धनौरू तथा मिया राम को शामिल किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि इसके अतिरिक्त पदम मणि, सुनील कुमार, विनोद कुमार, सुशील कुमार, रघुदास, योग राज तथा बसंती देवी निचार मंडल के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। ज्ञावा पालदेन निचार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकारिणी में सभी कर्र्मठ कार्यकर्ता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App