लिंगानुपात के मामले में किन्नौर देश भर में प्रथम

By: Mar 9th, 2025 1:22 am

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिकांगपिओ में कार्यक्रम, किन्नौर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला मुख्याल रिकांग पिओ में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉण् अमित कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष महिला दिवस की थीम कार्य में तेजी रखी गई है जिसके तहत महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के कार्य में तेजी लाना है। किन्नौर जिला में महिलाओं का लिंगानुपात पूरे देश में प्रथम स्थान पर है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला की संस्कृति वाइब्रेंट होने के उपरांत भी यहां की महिलाएं अत्यंत महनती हैं। दिनचर्या के हर एक कार्य से लेकर यहां की महिलाएं व्यवसाई व आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि मातृ शक्ति को सम्मान दें तथा उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने सभी महिलाओं से एक-दूसरे का हाथ थामने व साथ देने का प्रण लेने को कहा।

उन्होंने महिलाओं से उन पर होने वाले अत्याचार को दबाने के बजाए डट कर सामना करने का आग्रह किया तथा शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने को कहा। इस अवसर पर डा. स्वाति नेगी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर महिला हैड कांस्टेबल शुभ कांता ने महिलाओं के संरक्षण से संबंधित कानूनों व अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जिला की महिलाओं से सशक्त होने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज को नई राह दिखाने वाली महिलाओं व बेटियों को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पांचवींए आठवीं व दसवीं कक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई तथा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली महिलाओं को क्रमश: 32 हजार, 12 हजार व 5 हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि ने इन्हें भी नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
रिकांगपिओ स्थित रामलीला मैदान से दोनालू तक महिलाओं द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसे उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App