सीवरेज सुविधा न मिलना बना मुद्दा

सुन्नी में समाधान शिविर में लोगों ने उठाया मामला, वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगाने-टूटी हुई लाइट ठीक करने का आग्रह
स्टाफ रिपोर्ट-सुन्नी
शिमला ग्रामीण के नगर परिषद् सुन्नी सीवरेज लाईन बिछाई जाने के बावजूद भी अभी तक कई क्षेत्र सीवरेज से नहीं जुड़ पाए हैं।सुन्नी में जल शक्ति विभाग को सीवरेज व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। विभाग द्वारा लगभग पूरे क्षेत्र में लाइनें तो बिछाई गई है, परंतु दर्जनों घर अभी भी ऐसे हैं जो उक्त व्यवस्था से नहीं जुड़ पाए हैं। नगर परिषद सुन्नी द्वारा सरकार की ओर से चलाए जा रहे श्स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत अधिकांश घरों को सीवरेज लाईन से न जोड़े जाने का खुलासा हो रहा है। अभियान के तहत वार्डो में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। गत दिनों वार्ड संख्या दो के लिए समाधान शिविर लगाया गया था, जिसमें यह मामला उठा, सोमवार को वार्ड तीन के लोगों के लिए आयोजित शिविर में भी यही मामला लोगों द्वारा उठाया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मामला उठाते हुए नगर परिषद से इस बारे समाधान की गुहार लगाई। वहीं वार्ड में स्ट्रीट लाईट लगाने अथवा टूटी हुई लाइटों हेतु भी गुहार लगाई।
उक्त शिविर में नगर परिषद् द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ अभियान पर लोगों को जागरूक किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वार्ड की जो भी समस्याएं एवं सुझाव लोगों की ओर से रखे गए हैं। उन पर अमल किया जा रहा है। स्ट्रीट लाइटें कुछ ही दिनों में लगा दी जाएगी। इस दौरान कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी हिमेश पाल ने शहरी विकास विभाग द्वारा लोगो को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए सिटीजन सेवा पोर्टल पर जानकारी जानकारी दी गई द्यवहीं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को सफाई पर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्यामा देवीएसदस्य आशा कंवर, पदम देव, पेंशनर्ज कल्याण संघ सुन्नी के अध्यक्ष ऋतु राज, सेवानिवृत्त अधिकारी चिरन्जी लाल गुप्ता, शुक्ला, पूर्ण कश्यप, अनू तथा अन्य नागरिक मौजूद रहे।
लोगों से गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग इकठ्ठा करने की अपील
सीवरेज को छुटे हुए घरों से जोडऩे के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने लोगों से भी कार्य में अड़ंगा न लगाने का आग्रह किया। इस दौरान कचरा प्रबंधन बारे जानकारी देते हुए लोगों से गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग इकठ्ठा करने की अपील की गई। साथ ही लोगों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु सहयोग देने बारे पुरजोर आग्रह किया गया, ताकि शहर को अव्वल स्थान हासिल हो सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App