विद्या प्रवेश उत्सव में नन्हे सितारों को मिला सम्मान

By: Mar 14th, 2025 12:10 am

बाल वाटिका-3 के विद्यार्थियों ने मनाया शैक्षिक सफर का जश्न, रंगारंग प्रस्तुतियां देकर मोहा सबका मन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हमीरपुर में विद्या प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बालवाटिका-तीन के नन्हें विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का उल्लासपूर्वक उत्सव मनाया। विद्यालय प्रांगण को खूबसूरत सजावट और रंग-बिरंगी थीम से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस विशेष अवसर पर विद्यालय चेयर पर्सन प्रोफेसर आरसी लखनपाल, अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, उपप्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, समन्वयिका मनीषा मारवाह, कंचन लखनपाल समर्पित बालवाटिका के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय चेयर पर्सन प्रोफेसर आरण्सी लखनपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा की नींव मजबूत हो, तो जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। यह उत्सव दर्शाता है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि एक सृजनात्मक और आनंदमयी प्रक्रिया है। सभी बालवाटिका- तीन के नन्हें विद्यार्थियों को विद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह क्षण उनके लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि आगे की शिक्षा के लिए एक यादगार अनुभव भी बना। विद्यालय परिवार ने बालवाटिका के इन नन्हें सितारों को इस विशेष उपलब्धि पर बधाई दी। शिक्षा की यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती, बल्कि आगे भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन किया जाता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App