नकाबपोशों ने घर पर चलाई गोलियां, माहिलपुर में जानलेवा हमला, फायर कर शातिर फरार

By: Mar 30th, 2025 12:06 am

निजी संवाददाता-माहिलपुर

थाना माहिलपुर के अंतर्गत गांव भुल्लेवाल गुजरा में देर रात एक बजे एक घर पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोशो द्वारा तीन फायर करने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार घर के मालिक दर्शन राम पुत्तर दौलत राम और कश्मीरी लाल पुत्तर दौलत राम ने बताया कि जब वह देर रात एक बजे अपने घर पर सो रहे थे तब उन्हें बाहर से गोली चलने की आवाज आई और जब वह बाहर निकले तो दो नकाबपोश तीन गोलियां चला मोटरसाइकिल पर फरार हो चुके थे जोकि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीडि़तो ने मौके पर थाना माहिलपुर की पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचे थाना मुखी परविंदरजीत पाल सिंह ने घटना की जांच शुरू कर दी। इस घटना से इलाके में काफी सहम का माहौल है। उन्होंने जिला पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा का खास प्रबंध किया जाए और नाकाबपोशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

जब इस संबंधी थाना मुखी माहिलपुर परविंदरजीत पाल सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह रात को मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे और सीसीटीवी फुटेज निकाल ली गई है उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ़्त में होंगे। इस संबंधी लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से पूर्व सांसद विजय सांपला ने कहा कि आप सरकार के नेतृत्व में पंजाब के अंदर लॉ एंड ऑर्डर की स्तिथि बद-से-बदतर होती जा रही है। गोलिया चलना आम बात हो गई है और इस सरकार को पंजाब की जनता की कोई चिंता नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App