राज्यपाल-प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

By: Mar 14th, 2025 12:10 am

मेडिकल कालेज शिफ्ट करने के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान छेड़ा अढ़ाई साल से निर्माण ठंडे बस्ते में पडऩे से रोष

कार्यालय संवाददाता- नाहन
डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन को शिफ्टिंग को लेकर गुरुवार को एक बार फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल की अगवाई में शहर भर में हस्ताक्षर अभियान छेड़ा गया। वहीं हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश सरकार व राज्यपाल को भी प्रेषित किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि विगत दो वर्षों से उपर समय से मौजूदा स्थान पर मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि बावजूद सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के मेडिकल कालेज नाहन को विस्तारीकरण का नाम देकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की कवायद सुर्खियों में है। डा. राजीव बिंदल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 90:10 के अनुपात की 90 प्रतिशत धनराशि को जारी किया जा चुका है। वहीं उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के साथ पशुपालन विभाग की भूमि पर सात मंजिला पार्किंग प्रस्तावित है, जबकि शहर के बाहर से आठ मीटर चौड़ी सडक़ मेडिकल कालेज के लिए निर्बाध यातायात सुविधा के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। बावजूद इन सभी पहलुओं के मेडिकल कालेज नाहन को शिफ्ट करने की कवायद को शुरू करना बेहद चिंतनीय ही नहीं, बल्कि ऐसा विवाद है जिसके चलते आगामी दिनों में मेडिकल कालेज नाहन में अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कालेज के अस्तित्व को नाहन में बनाए रखने के लिए अब शहर व क्षेत्र की 18 संस्थाओं ने जहां अपनी सहमति पत्र मौजूदा स्थान पर ही मेडिकल कालेज निर्माण के लिए सौंपे हैं।
अब तक शहर के 10 हजार नागरिक हस्ताक्षर अभियान से अपना जनमत दे चुके हैं।

मेडिकल कालेज के लिए औपचारिकताएं पूरी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने स्पष्ट किया कि मेडिकल कालेज नाहन के लिए मौजूदा स्थान पर ही 125 बीघा भूमि का चयन किया गया है। 11 मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। वन, रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी सहित तमाम औपचारिकताओं की क्लीयरेंस पूरी हो चुकी हैं। काम में तेजी न आने से रोष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App