सुंदरनगर कालेज में नवाजे मेधावी

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा समां
स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलएसएम कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्षा प्रो. राधिका चोपड़ा ने शिरकत की। अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में राधा सिंह सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के साथ विशेष रूप से सुकेत की राजकुमारी शैलजा देवी, दिव्यविजय सिंह और कंवर आर्यमन सिंह उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कामेश्वर कुमार ने शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के साथ मुख्यतिथि का विधिवत स्वागत किया। समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कामेश्वर कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और महाविद्यालय की प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पुरस्कृत।
छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में अपने कॉलेज का नाम प्रदेश व देश में रोशन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कला संकाय की वरीयता सूची में मनीषा कुमारी द्वारा चौथा स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय द्वारा दस हजार की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में मनीष पाराशर द्वारा गणतंत्र परेड में भाग लिया तथा पार्थ पंडित द्वारा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मालदीप में दिसंबर महीने में भाग लिया। समारोह में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें एकल गीत, बांसुरी वादन, नृत्य और नाटी प्रस्तुत करके दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में डा. विनोद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App