ब्यास में छह दिन बाद मिली प्रवासी की लाश
सिहोरवालां में नहाते वक्त डूबा था आभाग; बल्ली से बरामद किया शव, लोगों के दर्ज किए बयान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ज्वालामुखी
उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत सिहोरवालां में 14 मार्च को कुछ प्रवासी मजदूर पुल के पास नदी में नहा रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति नदी में डूब गया था, जिसकी तलाश इन्होंने अपने स्तर पर की थी, लेकिन कुछ पता न चल सका था। सिहोरवालां में योगेश कुमार पुत्र बालकृष्ण गांव वडगोह डाकखाना वरवीरा तहसील महदावल जिला संत कवीर नगर उत्तर प्रदेश, जो आजकल ठाकुरद्वारा पालमपुर में रहते हैं, ने बताया कि यह प्रवासी लोग पीओपी का काम करते है तथा 14 मार्च 2025 को सुजानपुर में होली मनाने आए थे तथा नहाने के लिए ब्यास नदी भलेठ पुल सिहोरवालां में गए, तो नहाते समय इसका भाई दुर्गश उम्र 27 वर्ष जिसे ज्यादा तैरना नहीं आता था तथा तेज बहाव होने के कारण नदी में बह गया था, जिसकी डेडबॉडी गुरुवार को बुल्ली गांव के पास ब्यास नदी में मिल गई हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर रवाना हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन टीम के सदस्यों ने लोगों के साथ मिलकर तलाश की थी, परंतु शव नहीं मिला था। अब छह दिन के बाद बॉडी बरामद हुई है। पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिआरा-कुड़ाना मार्ग आज से बंद
पंचरुखी। लोक निर्माण विभाग बालकरूपी के तहत क्यालन-सिआरा-कुड़ाना मार्ग बाधित रहेगा। सहायक अभियंता ने कहा कि बारिश से खराब मार्ग को दुरुस्त करने के लिए उक्त मार्ग 21 मार्च से पांच अप्रैल तक बाधित रहेगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सहयोग की अपील की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App