Miss Himachal 2025 : चंडीगढ़ में बेटियों ने ‘मिस हिमाचल’ के ताज को ठोंकी दावेदारी

By: Mar 10th, 2025 11:02 pm

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट के पहले सेमीफाइनल में चंडीगढ़-सोलन-ऊना-सुंदरनगर और धर्मशाला की युवतियों की परखी प्रतिभा

मुकेश संगर— चंडीगढ़

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2025’ के हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ में हुई ऑडिशंस के बाद अब अगले पड़ाव के तहत सोमवार को चंडीगढ़ में सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुए। जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में सोमवार को पहले सेमीफाइनल में चंडीगढ़, सोलन, ऊना, सुंदरनगर और धर्मशाला के ऑडिशंस से चुनकर आई युवतियों ने हुनर का परिचय देकर ‘मिस हिमाचल-2025’ का ताज पहनने की दावेदारी को मजबूत की।

चंडीगढ़-अंबाला हाई-वे पर जीरकपुर स्थित शानदार होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में ‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनल दो दिन करवाए जा रहे हैं। सोमवार को पहले सेमीफाइनल में प्रतिभागी युवतियों ने इंट्रोडक्शन, कैटवॉक, सवाल-जवाब के बाद टेलेंट राउंड के ज़रिए अपनी प्रतिभा परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका जीरकपुर के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल ने ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ जैसे इवेंट उपलब्ध करवाने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उड़ान देने के लिए एक सराहनीय कदम है। (एचडीएम)

इन्होंने दी ब्यूटी विद ब्रेन की परीक्षा

राशि, प्रियांशु, मन्नत शर्मा, कनिका शर्मा, अंबिका, सुमेधा, शिवानी सिंह, श्वेता सिंह, सुहानी नेगी, श्वेता ठाकुर, सपना, ऊर्जा, महक जसवाल, दीक्षा, कीर्ति, गौरी राणा, शिवानी बंज़ल, आशिमा कंवर, अन्य रांझा, ललिता शर्मा, तनिष्ठा वर्मा, अक्षिता, प्रगति, राधिका ठाकुर, जैस्मिन, श्रेया बग्गा, आकृति चौहान, आरती आदिवाल, एंजेल तमंग, मुस्कान पठानिया, प्रगति शर्मा, नैंसी, परनीत कौर, कशिश, नैंसी, शांभाणी ठाकुर, रुपाली ठाकुर, रायसा धर्मैक, नैंसी भतिअ, शिवांशी राणा, अनन्य संब्याल, स्मृति सिंह, दिव्या चौहान नेहा देवी, सिमरन, श्वेता श्रेय, कुमकुम कौशल, पलक शर्मा, अक्षी पोश्ता, पूनम कुमारी, तान्या ठाकुर, पलक जम्वाल, पायल शर्मा, कोमल, अमिषा शर्मा, काजल, पूजा नेगी, भव्य भर्ती, संजना कुमारी, सुगंधा चौधरी, इशिता शर्मा, पल्लवी, आरती भंडारी, रोहिणी जम्वाल, अर्पिता शर्मा, कशिश, तान्या धीमान, सायशा जरयाल, वंशिका शर्मा, आरुषि पटयाल, श्रय और मीणा ठाकुर।

मीट्स कार्ट ने गिफ्ट हैंपर देकर बढ़ाया सेमीफाइनलिस्ट्स का हौसला

‘मिस हिमाचल-2025’ के पहले सेमीफाइनल के दौरान मीट्स कार्ट के प्रबंध निदेशक और प्रसिद्ध समाजसेवी एमके भाटिया ने बतौर विशेष मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा बेटियों की प्रतिभा को विश्व पटल पर लाने का मंच उपलब्ध करवाने के प्रयासों को सराहा। उन्होंने सेमीफाइनल में उपस्थित युवतियों को प्रोत्साहित कर उनकी हौसला अफजाई की और जीवन में अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुरमंत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने ‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनलिस्ट्स को मीट्स कार्ट की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर देकर उनका हौसला बढ़ाया।

आज शिमला-हमीरपुर-नाहन-पालमपुर-इंदौरा की परख

‘मिस हिमाचल-2025’ के दूसरे सेमीफाइनल में मंगलवार को शिमला, हमीरपुर, नाहन, पालमपुर और इंदौरा के ऑडिशंस में चुनी गई युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। ‘मिस हिमाचल’ का ताज पहनने वाली युवती को एक लाख कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षक इनामों से नवाजा जाएगा। सेमीफाइनल से फिनाले के लिए सिलेक्ट होने वाली युवतियों को ‘मिस हिमाचल’ बनने का सपना पूरा करने के लिए कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App