Miss Himachal 2025 : चंडीगढ़ में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर बेटियों का दिलकश अंदाज़

वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2025’ के दूसरे सेमीफाइनल में जमकर धमाल
मुकेश संगर — चंडीगढ़
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2025’ के ऑडिशंस के बाद सोमवार व मंगलवार को चंडीगढ़ में सेमीफाइनल मुकाबले हुए। जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में दो दिन चले सेमीफाइनल मुकाबलों में हिमाचल की बेटियों ने हुनर का परिचय देकर ‘मिस हिमाचल-2025’ का ताज पहनने की दावेदारी को लेकर कड़ा मुकाबला हुआ। सेमीफाइनल के जहां युवतियों ने रैंप पर कमाल की कैटवॉक कर सबको अचंभित किया, वहीं टेलेंट राउंड के दौरान पंजाबी गानों के साथ नाटी डालकर हिमाचल की संस्कृति की छठा बिखेरी। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में मंगलवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में शिमला, हमीरपुर, नाहन, पालमपुर और इंदौरा की प्रतिभागी युवतियों ने इंट्रोडक्शन, कैटवॉक, सवाल-जवाब और टेलेंट राउंड के ज़रिए अपनी प्रतिभा का बखूबी परिचय दिया।
बता दें कि ‘मिस हिमाचल-2025’ का ताज पहनने वाली होनहार को एक लाख कैश प्राइज के साथ कई आकर्षक इनामों से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका जीरकपुर के महाप्रबंधक मनिंद्र सिंह सिब्बल ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मीडिया ग्रुप प्रदेश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उड़ान देने के लिए ‘मिस हिमाचल’ जैसे इवेंट करवाकर बेहतरीन काम कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ ने होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका के एमडी दिलराज सोही, महाप्रबंधक मनिंद्र सिंह सिब्बल तथा स्टाफ की मीडिया ग्रुप के सहयोग के लिए आभार जताया। (एचडीएम)
इनका कमाल बेमिसाल
आरजू जम्वाल, खुशबू ठाकुर, मीनाक्षी, अनन्या राणा, सुहानी शर्मा, वितस्ता गोस्वामी, अंजलि कलसेक, भर्ती शर्मा, प्रिया, विशाति शर्मा, सिया डोगरा, श्रेया शर्मा, सीतांशी, प्रीति, तन्वी हेटा, कशिश, रितिका, इशिका चौधरी, साक्षी भारद्वाज, ज्योति शर्मा, प्रियसी, इशिता राणा, प्रियंका, कृतिका राघव, विभा, प्रीति शर्मा, खुशी ठाकुर, संजीवनी ठाकुर, दिव्यांशी ठाकुर, बरखा, नताशा ठाकुर, अनुराधा, अंबालिका दमसेठ, कनुप्रिया शर्मा, चेष्टा वर्मा, ऋषिका कपूर, लुनिया वर्मा, गुंजन पावा, शर्रीन, रोसी गर्ग, अंशिका ठाकुर, सेजल शर्मा, निधि चौहान, आरजू, मोनिका, सुहानी, अनुपमा, प्रियांशु, काजल, सुरभि, अंजलि ठाकुर, पायल, जसमीत, सोनाक्षी, पालक, वंशिका शर्मा, मानसी,शीतल, शुभांगी ठाकुर, सादिया, अर्चिता, हर्षिता, निहारिका, सुहानी कटोच तथा जैस्मिन।
सम्मान का दौर
‘मिस हिमाचल-2025’ के दूसरे सेमीफाइनल में वंशिका घास्टा ‘मिस हिमाचल-2024’, सेनोरिटा गुप्ता कास्टिंग डायरेक्टर, मिस हिमाचल ग्रूमर अरुषा शर्मा व पलक शर्मा और हितिका बाली ‘मिस हिमाचल-2023’ ने बतौर ज्यूरी मेंबर ब्यूटी विद ब्रेन की परख की। ज्यूरी में शामिल निर्णायक मंडल को ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से सम्मानित भी किया गया। ‘मिस हिमाचल-2025’ में डिजाइनर अशिता सरीन स्टाइल पार्टनर की भूमिका निभा रही हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App