Fastag की व्यवस्था के बाद भी टोल पर लंबी लाइनों से छुटकारे का नितिन गडकरी ने बताया प्लान

By: Mar 20th, 2025 10:32 pm

टोल पर लाइनों से छुटकारे को आएगा सालाना पास सिस्टम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स के लिए फास्टैग की व्यवस्था लागू होने के बाद भी लंबी लाइनें देखी जाती हैं। अब इस समस्या से निजात के लिए केंद्र सरकार सालाना पास बनाने पर विचार कर रही है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों का समय बचेगा और बेवजह उन्हें लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर हमने सेटेलाइट आधारित बैरियर फ्री टोल व्यवस्था लागू करना शुरू किया है। अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू है। यदि यह योजना कामयाब रही, तो इसे भविष्य में विस्तार देने पर बात होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी घरौंदा, चोरयासी, नेमिली और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर अडवांस टोल व्यवस्था लागू हुई है। यहां पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन लागू है।

देश के 325 एनएच पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि देश के कुल 325 एनएच पर हमने एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है। इनके तहत कुल 20 हजार किलोमीटर का रूट कवर होता है। चार या फिर उससे ज्यादा लेन वाले सभी नेशनल हाईवेज को एटीएम के तहत कवर करने के प्रयास हो रहे हैं।

सेटेलाइट आधारित टोल व्यवस्था के लिए लगेगा समय

एक अन्य सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि सेटेलाइट आधारित टोल व्यवस्था की ओर बढऩे की हमारी कोशिश है, लेकिन उसमें समय लगेगा। इसकी वजह यह है कि इसके लिए अतिरिक्त सेटेलाइट की जरूरत होगी। उसके बिना वाहनों की वास्तविक पोजिशनिंग कर पाना मुश्किल होगा। ऐसे में उस प्रोजेक्ट पर फिलहाल विचार चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App