लापता चीफ इंजीनियर का सुराग नहीं, खंगाले सीसीटीवी कैमरे

शिमला-बिलासपुर की पुलिस कर रही तलाश
चीफ रिपोर्टर — शिमला
पावर कारपोरेशन लिमिटेड के लापता चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विमल नेगी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वह 10 तारीख से लापता हैं, जिनकी तलाश तेजी के साथ चल रही है। बिलासपुर और शिमला पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बताया जाता है कि शिमला से भी विशेष पुलिस टीम बिलासपुर व घुमारवीं में उनकी तलाश कर रही है, जहां पर उनकी आखिरी लोकेशन ट्रेस हुई थी। गुरुवार को पुलिस ने घुमारवीं में कोर्ट परिसर व आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली है। पुलिस को यह पता चला था कि उन्हें घुमारवीं कोर्ट परिसर के आसपास देखा गया।
वहीं घुमारवीं बस अड्डे के सीसीटीवी खंगालने के लिए भी पुलिस गई थी, मगर बताया जाता है कि वहां के कैमरे ठीक नहीं थे। परिजनों की ओर से शिमला पुलिस को मिसिंग रिपोर्ट की गई है और अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। बताया जाता है कि विमल नेगी शिमला में अकेले रहते थे और 5-6 महीने पहले ही उनका तबादला शिमला हुआ था। परिवार के सभी सदस्य शिमला पहुंच चुके हैं। बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान का कहना है कि खोजबीन जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App