सरकार के खिलाफ पेंशनर्स का फूटा गुस्सा

समय पर पेंशन न मिलने पर वेलफेयर एसोसिएशन कांगड़ा ने किया प्रदर्शन
सिटी रिपोर्टर- धर्मशाला
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर धर्मशाला के कचहरी चौक पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज पेंशनर्स ने सरकार पर समय पर पेंशन न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे उन्हें भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है, तो मुख्यमंत्री को स्पष्ट रूप से यह घोषित कर देना चाहिए कि सरकार पेंशन देने में असमर्थ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है, तो वे अन्य संगठनों के साथ मिलकर बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
पेंशनर्स ने सरकार से मांग की कि वे 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की वित्तीय देनदारियों का तुरंत भुगतान करे, महंगाई भत्ते की लंबित किश्तों को जारी करे, चिकित्सा बिलों की अदायगी के लिए विशेष बजट का प्रावधान करे, एजी कार्यालय शिमला में पेंशन मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करे और धर्मशाला में पेंशनर्स भवन के लिए भूमि आवंटित करे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे सरकार के खिलाफ और उग्र आंदोलन करेंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App