राम बाजार में अवैध तहबाजारी से परेशान लोग

समाधान शिविर में जाखू और लोअर बाजार वार्ड में नहीं कोई बड़ी समस्या, स्ट्रीट लाइट-टायलटों में सफाई का भी उठा मुद्दा
स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
नगर निगम शिमला द्वारा रामबाजार, लोअर बाजार और जाखू वार्ड के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर में तीनों वार्ड के पार्षद उमंग बांगा, सुषमा कुठियाला, अतुल गौतम, मनोनित पार्षद गीतांजलि भागड़ा और राजकुमार शर्मा मौजूद रहे। शिविर में संयुक्त आयुक्त भुवन शर्मा, सीएचओ डा. चेतन चौहान के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। वार्ड के लोगों की समस्या के समाधान हेतु आयोजित वार्ड में समस्या बहुत कम दर्ज करवाई गई। तीनों वार्ड से सफाई व्यवस्था की कुछ एक शिकायतें ही दर्ज हुई, जिसमें रामबाजार और लोअर बाजार में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और कुछ गारबेज कलेक्शन को लेकर शिकायतें आई। इसके अलावा तीनों वार्ड से स्ट्रीट लाइटस को लेकर सबसे अधिक शिकायतें दर्ज करवाई गई। वहीं, लोगों ने आवारा कुत्तों के हमले व उनसे हो रही गंदगी बारे भी शिकायतें दर्ज करवाईं।
वहीं शिविर में रामबाजार वार्ड से कुछ दुकानदारों से एमसी स्टोर के किराए कम करने की शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान अनाज मंडी व सब्जी मंडी के आसपास के दुकानदारों से एमसी के स्टोर के अत्याधिक किराए को कम करने की मांग लिखित में दर्ज करवाई। खैर कुल मिला कर इन तीनों वार्डों में कुछ ज्यादा शिकायतें दर्ज नहीं करवाई गईं और लोगों की भागीदारी में 20 से 25 में ही रही। रामबाजार वार्ड की पार्षद सुषमा कुठियाला ने बताया कि उनके वार्ड में किराया कम करने की शिकायतें दी गई और इस पर पहले से ही प्रस्ताव दे दिया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और स्ट्रीट लाइट की कुछ शिकायतें दी गई है। लोअर बाजार की पार्षछ उमंग बांगा ने बताया कि उनके वार्ड से कोई बड़ी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, लेकिन एकदुका स्ट्रीट लाइट की शिकायतें आई हैं। जाखू वार्ड के पार्षद अतुल गौतम ने बताया कि उनके वार्ड से भी कुछ एक शिकायतें आई हैं। शिविर में उन्होंने जाखू मंदिर के कवर पार्थ में स्ट्रीट लाइट का मुद्दा अधिकारियों के समक्ष उठाया है और जल्द इसका समाधान भी करवा दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App