Junk Food : रोगियों की सेहत से खिलवाड़, पंचकूला अस्पताल की कैंटीन में जंक फूड

नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के नियमों की अनदेखी, रोगियों की सेहत से खिलवाड़
निजी संवाददाता- पंचकूला
नागरिक अस्पताल-6 में स्वास्थ्य विभाग के नियमों की लगातार अनदेखी की जा रही है। इससे मरीजों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है। पार्किंग मे बाल कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कैंटीन में कैंटीन संचालक जंक फूड परोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कुछ महीने पहले भी एक खबर प्रमुखता से दिखाई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग भी चुप्पी साधे हुए है। हालांकि अस्पताल के बड़े डॉक्टर से इस बात को लेकर सवाल भी रखे गए थे कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन फिर से यह किस तरह लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं, फूड सप्लाई विभाग के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। अस्पताल में मिलने वाला भोजन गुणवत्ताहीन और अस्वच्छ है, जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ सकती है।
इसके बावजूद संबंधित विभाग कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। अस्पताल प्रशासन भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठा है। प्रशासन की उदासीनता के कारण मरीजों और उनके परिजनों में रोष बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मांग की जाती है कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। अब देखना होगा कि फूड सप्लाई विभाग या फिर स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा वह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App