प्रकाश चौहान को खेल कमेटी की कमान

By: Mar 18th, 2025 12:10 am

नलवाड़ मेला समिति मोरसिंघी की बैठक में किया कमेटियों का गठन

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
नलवाड़ मेला समिति मोरसिंघी की बैठक प्रधान केआर रत्न की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मेले के कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें संस्कृतिक संध्या, महिला मंडल, महिला संगीत, संगीत कुर्सी व रस्सा कस्सी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। केआर रत्न ने बताया कि बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया, जिनका संचालन राहुल चौहान व अभिषेक सोनी करेंगे। पशु प्रदर्शनियां कमेटी का संचालन भक्त राम शर्मा, खेल कमेटी का संचालन प्रकाश चौहान व यशवंत सिंह करेंगे।

वित्तीय कमेटी का दीपा राम वशिष्ठ व कर्म सिंह चौहान, पगड़ी आबंटन कमेटी ब्रह्मा नंद शर्मा व जयदेव चौहान होंगे। अनुशासन कमेटी में पंचायत उपप्रधान अनिल कुमार चौहान व मेंबर सुरेश के साथ बीडी शर्मा होंगे। छिंज कमेटी का संचालन भक्त राम, दीपा राम वशिष्ठ, इंद्र राम शर्मा, प्यार सिंह चौहान, किशोरी लाल बाबू राम, सीता राम मेला प्रबंधन समिति में शहजाद चौहान, देशराज, अभिषेक सोनी होंगे। भोजन आहार कमेटी में प्यार सिंह चौहान, रोशन धीमान, संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह मेला आठ, नौ व दस मई को होगा। जिसमें मेला समिति के प्रधान केआर रत्न सभी उपरोक्त कमेटियों के सुचारू रूप से संचालन पर निगरानी रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App