बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महा उत्सव की तैयारी

By: Mar 18th, 2025 12:09 am

20 से 23 मार्च तक चलेगा ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज फेस्टिवल; नवरात्र से पहले बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर ग्राहकों के लिए लाया खासा ऑफर

आदित्य सलूजा – पालमपुर

बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर हमेशा अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास करने के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस नवरात्र से पहले बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर अपने प्रिय ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आ रहे हैं, जिसमें ग्राहक अपने घर में पड़े पुराने सोने को कैसे अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे इस महंगाई के दौर में ग्राहक बुड्ढा मल ज्वेलर्स की शानदार कलेक्शन कैसे बहुत आसानी से खरीद सकते हैं।

इसी को लेकर बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर एक खास ऑफर लेकर आया है जिसका नाम रखा गया है ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महाउत्सव ऑफर इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए बुड्ढा मल ज्वेलर्स के एमडी मानिक करवाल ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रतिनिधि आदित्य सलूजा से खास बातचीत की, जिसको हम अखबार के माध्यम से ग्राहकों के साथ साझा करने जा रहे हैं। एचडीएम

ये ऑफर है सोने पे सुहागा

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहक घर में पड़े पुराने सोने के बदले नए आभूषणों का भुगतान कर सकते हैं। ग्राहकों को उनके पुराने आभूषणों का 100 प्रतिशत मूल्य और साथ ही 1 प्रतिशत अतिरिक्त मूल्य या 100 ग्राम अतिरिक्त मूल्य दिया जाएगा। उदाहरण के लिए जैसे अगर ग्राहक के सोने की कीमत दस लाख बनती है, तो ग्राहक को दस लाख नहीं, बल्कि 1 प्रतिशत ज्यादा मूल्य यानी दस लाख दस हजार रुपए मूल्य मिलेगा। ग्राहकों के लिए ये ऑफर 20, 21, 22 व 23 मार्च मात्र 4 दिन तक रहेगा, जो भी ग्राहक इस ऑफर का लाभ उठाना चाहता है, वे इस दौरान शोरूम में आकर लाभ उठा सकता है।

बनवाई शुल्क पर दी जानकारी

इस पर जानकारी देते हुए एमडी मानिक करवाल ने बताया कि कोई भी आभूषण बिना बनवाई शुल्क के नहीं बन सकता है। हमारे यहां पर बनवाई शुल्क मात्र 9.9 प्रतिशत से शुरू है। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य चार्ज जैसे कि पॉलिश चार्ज या वेस्टेज चार्ज नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी के भ्रम में न आएं, बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में आएं और एक बार जरूर आजमाएं।

ऑफर का लाभ नहीं उठाया, तो कुछ नहीं पाया

उन्होंने बताया कि ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महाउत्सव ऑफर साल का सबसे बड़ा ऑफर है, क्योंकि कोई भी ज्वेलर ग्राहक को सोने का मूल्य देता है, लेकिन हम ग्राहकों को 1 प्रतिशत ज्यादा मूल्य देंगे, इसलिए अगर ग्राहकों ने इस ऑफर का लाभ नहीं उठाया, तो समझो कुछ भी नहीं पाया।

ग्राहकों को आभूषणों का मिलेगा 100 प्रतिशत मूल्य

जानकारी देते हुए एमडी मानिक करवाल ने बताया कि बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर सभी ग्राहकों को उनके सोने का 100 प्रतिशत मूल्य देता है, चाहे वे सोना किसी भी ज्वेलर्स से खरीदा हुआ ही क्यों न हो। इस ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज महाउत्सव के दौरान सोने के मूल्य के साथ 1 प्रतिशत का अतिरिक्त मूल्य या 100 ग्राम का अतिरिक्त मूल्य देगा।

शोरूम में मिलते हैं एचयूआईडी प्रमाणित आभूषण

बता दें कि शोरूम में सिर्फ प्रमाणित आभूषण ही मिलते हैं, इसलिए आप बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर में खरीददारी करके निश्चिंत रह सकते हैं, क्योंकि आभूषणों की शुद्धता के लिए शोरूम पूरे हिमाचल में प्रसिद्ध है, क्योंकि शोरूम में आभूषणों की शुद्धता की जांच करने के लिए कैरीटो मीटर मशीन लगी है, जिसमें आप सोने की शुद्धता की जांच उसी समय कर सकते हैं।

घर में रखे पुराने सोने के बदले ले जा सकते हैं नए सोने के गहने

इस ऑफर में ग्राहक घर में रखे पुराने सोने का पूरा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इस महंगाई के दौर में ग्राहक अगर सोने के आभूषणों खरीदना चाहते है और उनके पास इतने पैसे नहीं है, तो वह अपने घर में पड़े पुराने सोने से भुगतान करके बदले में बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर के शोरूम से शानदार आभूषणों की कलेक्शन ले जा सकते है।

शोरूम में नई ज्वेलरी लांच की जाएगी

इस महाएक्सचेंज के मौके पर विरासत-ए-जेवर की एक नई कलेक्शन लांच की जाएगी, जिससे बुड्ढा मल ज्वेलर्स पालमपुर की शानदार कलेक्शन और कलेक्शन जुड़ जाएगी। शोरूम में इस समय कटक ज्वेलरी, राजकोट ज्वेलरी, नूर कलेक्शन, ज्वेलरी मल्हार कलेक्शन ज्वेलरी, राजस्थानी ज्वेलरी, विरासत-ए-जेवर जैसे आभूषण ग्राहकों को अलग-अलग डिजाइन में शोरूम में ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार रखी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App