संडे को भी चलेंगी निजी बसें, वरना रूट कैंसिल

By: Mar 26th, 2025 10:31 pm

चीफ रिपोर्टर — शिमला

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि संडे को कई जगहों पर घाटे का देखते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर बसें नहीं चलाते, जिन पर शिकंजा कसा जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि संडे के दिन बसें नहीं चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी और उनके रूट परमिट कैंसिल किए जाएंगे। इससे पहले नगरोटा बगवां के विधायक रघुबीर बाली ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चंगर एरिया में बसों का मामला उठाया था। उनका कहना था कि छह दिनों तक बस चलती है, लेकिन मालिक रविवार को बसें नहीं भेजते हैं।

कामगारों के पंजीकरण पर धंधा कर रही यूनियनें

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड में यूनियनें कामगारों के पंजीकरण का धंधा कर रही हैं, जिस पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनको रोकने के लिए विभाग कड़े कदम उठाएगा। केवल विभाग के माध्यम से ही पंजीकरण किया जाए इसे सुनिश्चित बनाया जाएगा। विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट एजेंसियां पंजीकरण के काम में मध्यस्थता कर रही हैं। इसको चैक किया जाएगा।

सुजानपुर में सिंथेटिक ट्रैक का प्रस्ताव भेजेंगे

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि सुजानपुर में सिंथेटिक ट्रैक का मामला प्रस्ताव आने पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार साढ़े नौ लाख की राशि इसके लिए देती है, लिहाजा उनसे मामला उठाएंगे। विधायक रणजीत राणा ने यह मामला सदन में उठाया था, जिनका कहना था कि सीएम ने इसके लिए घोषणा कर रखी है।

ओबीसी से कोई भेदभाव नहीं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि सरकार किसी भी वर्ग से कोई भेदभाव नहीं कर रही और ओबीसी से कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत लोगों को मकान देने के आवेदन स्वीकार होते हैं, जिसके लिए विशेष मापदंड बनाए गए हैं। जैसे-जैसे फंड मिलता है, यहां मकान दिए जाते हैं। आपदा के कारण जिन लेागों के मकान नष्ट हो जाते हैं, उनको प्राथमिकता दी जाती है। वह सदन में विधायक पवन काजल के सवाल का जवाब दे रहे थे। पवन काजल ने कहा था कि कांगडा और ओबीसी से भेदभाव किया जा रहा है जिसे मंत्री ने नकार दिया।

जाओ में डेढ़ साल में बनेगी पीएचसी

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल के उत्तर में कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के जाओ में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को डेढ़ साल में तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 67.31 लाख की मंजूरी दी गई है, लेकिन जगह का चयन सही तरह से नहीं किया गया था। अब नई जगह देखी गई है, जिस पर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है और डेढ़ साल में इसे तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

उद्योग न लगाने वालों के मामले रद्द होंगे

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित उद्योग क्षेत्रों में समय पर उद्योग नहीं लगाने वालों की परमिशन रद्द किए जाने की बात कही है। विधायक सुदर्शन बबलू के सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि जिन उद्योगपतियों ने अभी तक जमीन लेने के बाद काम नहीं किया है, उनकी पड़ताल की जाएगी और नए लोगों को औद्योगिक प्लॉट अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 73885 वर्ग मीटर एरिया ग्रीनको को ठठल एरिया में दिया था, जहां पर उन्होंने काम नहीं किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App