Promotion : एक निदेशालय गठन से नहीं रुकेगी शिक्षकों की प्रोमोशन

By: Mar 17th, 2025 10:30 pm

प्राथमिक शिक्षक संघ से बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने दिलाया भरोसा

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एक निदेशालय के गठन के मुद्दे पर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से जगदीश शर्मा के नेतृत्व में समस्त प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी और 12 जिलों के अध्यक्ष शामिल रहे। बैठक में विशेष रूप से एक निदेशालय गठन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ का रुख शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। इसमें प्राथमिक स्तर पर अलग निदेशालय या यथावत स्थिति रखने की बात कही।

इस पर शिक्षा मंत्री ने संघ को आश्वस्त किया संघ का पक्ष को सुनने के बाद दिए गए तथ्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती के साथ रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने संघ को पूर्ण विश्वास दिलाया कि प्राथमिक शिक्षा और प्राथमिक शिक्षकों के प्रशासनिक नियंत्रण व संचालन तथा पदोन्नति के प्रावधानों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय को मंत्रिमंडल की बैठक में ले जाने से पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ को विश्वास में लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App