सूखे-गीले कचरे का करें सही निस्तारण

ऊना में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ऊना जिला में नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शहरी स्थानीय निकायों के लिए नगर निगम के आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिला के सभी नगर परिषद व नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों और नगर निगम के सफाई कर्मियों ने भाग लिया। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रय आयोजित करने का उद्देश्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, अपशिष्ट पृथक्करण, पुनर्चक्रण और वैज्ञानिक निस्तारण को बढ़ावा देना था। प्रशिक्षण सत्र में विशेषज्ञों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन के कानूनी प्रावधानों, पर्यावरणीय प्रभावों और व्यवहार परिवर्तन के महत्व पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ शहर समृद्ध शहर मुहिम के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों को सूखे और गीले कचरे के बेहतर निस्तारण को लेकर लगातार जागरूकत किया जा रहा है। ताकि नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके।
इस अवसर पर नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुरूप ठोस अपशिष्ट के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत संसाधन दक्षता सलाहकार विभोर सूद ने की। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और कार्बन बाजारों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। शहरी विकास विभाग शिमला के नोडल अधिकारी अक्षय टंडन ने नागरिकों को सिटीजन सेवा पोर्टल की सुविधाओं की जानकारी दी। जिसमें गार्बेज आईडी, संपत्ति कर, पालतू जानवरों का पंजीकरण, नगरपालिका शिकायत निवारण, कम्युनिटी हॉल व ग्राउंड बुकिंग जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इस अवसर पर नगर निगम ऊना के एसडीओ राजिंद्र सैनी, ईओ मैहतपुर वर्षा चौधरी, नगर परिषद मैहतपुर अध्यक्षा अंजू बाला, नगर पंचायत अंब अध्यक्षा इंदू धीमान, नगर पंचायत गगरेट अध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App