Punjab News: हवाला सिंडिकेट ध्वस्त, पांच धरे, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल

तरनतारन पुलिस की कार्रवाई, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल
निजी संवाददाता — तरनतारन
पंजाब में तरनतारन पुलिस ने ड्रग फाइनांसिंग के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए एक ड्रग और हवाला सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही पांच सदस्यों को अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन के दौरान, आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। आत्मरक्षा में, दो आरोपियों के पैर में चोटें आईं और उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।
पुलिस ने उनके पास से सात किलो अफीम, तीन पिस्तौल (30 बोर) छह मैगजीन के साथ, 23.10 लाख ड्रग मनी, करंसी काउंटिंग मशीन और अन्य सामान बरामद किया है। डीजीपी ने बताया कि बाद की जांच में दुबई स्थित ड्रग कार्टेल से जुड़े हवाला लेनदेन के एक प्रमुख सूत्रधार इकबाल सिंह की गिरफ्तारी हुई। उसने सीमा पार से ड्रग तस्करी का समर्थन करने के लिए पिछले तीन महीनों में 50 करोड़ का लेन-देन करने की बात कबूल की है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App