IPL से पहले दहाड़ रहा पंजाब का शेर, श्रेयस ने 41 गेंदों में बनाए 85 रन

By: Mar 20th, 2025 9:06 pm

चंडीगढ़। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के लिए नए पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में टीम के अभ्यास मैच में 41 गेंदों में 85 रन की शानदार पारी खेली। मुकाबले में अय्यर की टीम बी ने 20 ओवरों में कुल 205 रन बनाए। टीम बी के लिए अय्यर की 41 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी ने अहम भूमिका निभाई। टीम-ए के लिए शशांक सिंह ने 2/38 विकेट लिए। जवाब में, टीम ए के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने क्रमश: 31 गेंदों में 72 रन और 42 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

विष्णु विनोद ने भी केवल 10 गेंदों में 26* रनों की तेज पारी खेली। टीम-ए 198 रन ही बना पाई और सात रन से मैच हार गई। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए और प्रभावित किया। पंजाब किंग्स का पहला खिताब जीतने का अभियान 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शुरू होगा। इसके बाद टीम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के लिए अपने घरेलू मैदान, न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में वापस आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App